
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन
पन्ना। पवई मध्य प्रदेश (Powai MP) के जनपद पन्ना के पवई में कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF) संगठन द्वारा ग्राम बराहो के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया सभी बच्चों से पढ़ाई के विषय में ढेर सारी चर्चाएं की एवं उन्हें पढ़ाया एवं उन्हें शिक्षा के महत्व को बताते हुए समझाया कि हमारे जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है जिंदगी के हर कदम में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कार्यक्रम में मुख्य रूप से KHF संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल (Archana Singraul), कीर्ति सिंगरौल (Kirti Singraul), सत्या लोधी (Satya Lodhi), बुधराम सिंगरौल (Budhram Singraul), पत्रकार नरेंद्र सिंगरौल (Narendra Singraul,), एवं समस्त स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।