
Muzaffarnagar police arrest KIA showroom manager Juhaib Hasan Khan for car booking fraud.
मुजफ्फरनगर में करोड़ों की ठगी का खुलासा, KIA शोरूम के मैनेजर मैनेजर जुहेब हसन खान गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में KIA शोरूम के मैनेजर जुहेब हसन खान को डेढ़ करोड़ की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 20 लाख नकद, 35 लाख के बैंक खाते फ्रीज और तीन कारें बरामद कीं। पढ़ें पूरी खबर।
मुजफ्फरनगर, (Shah Times)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मंसूरपुर के बेगराजपुर स्थित KIA शोरूम के मैनेजर जुहेब हसन खान को डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राहकों से कार बुकिंग के नाम पर पैसा लेकर उन्हें फर्जी रसीदें दी थीं।
20 लाख नकद और 35 लाख रुपये के बैंक खाते फ्रीज
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जुहेब हसन खान मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के तंदूर वाली गली का निवासी है। पुलिस ने आरोपी से 20 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, आरोपी और उसकी पत्नी के बैंक खातों में मौजूद 35 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से तीन कारें भी बरामद की हैं। इन कारों को रिसेल के नाम पर मंगाया गया था, जिन्हें बाद में वापस नहीं किया गया। आरोपी ने पिछले सवा साल में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।
गिरफ्तार जुहेब हसन खान निकला मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में सामने आया कि जुहेब हसन खान इस पूरे ठगी रैकेट का मास्टरमाइंड है। उसने अपने पिता और शोरूम के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों से ठगी की योजना बनाई थी।
ग्राहकों को नई कार की बुकिंग या पुरानी कार के एक्सचेंज के नाम पर फर्जी रसीद दी जाती थी। रसीद कंप्यूटर पर तैयार की जाती थी, लेकिन इसकी एंट्री शोरूम के सिस्टम पर दर्ज नहीं होती थी। इस तरह ग्राहक के पास रसीद तो होती थी, लेकिन शोरूम के रिकॉर्ड में कोई डिटेल नहीं होती थी।
16 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हैं मामले
एसपी सिटी ने बताया कि जुहेब हसन खान और उसके साथियों के खिलाफ मंसूरपुर थाने में 12 मुकदमे दर्ज हैं। शोरूम के मालिक मेरठ निवासी अभिषेक जैन ने भी इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
KIA शोरूम के कर्मचारी ग्राहकों को सस्ती गाड़ी देने का लालच देकर एडवांस बुकिंग के नाम पर पैसे वसूलते थे और फर्जी रसीद थमा देते थे। जब ग्राहक अपनी कार की डिलीवरी लेने जाते थे, तो उन्हें बताया जाता था कि बुकिंग कैंसिल हो गई है या फिर कोई तकनीकी गड़बड़ी हो गई है।
शिकायत हेल्पलाइन से जुड़ी थी साजिश
पुलिस ने बताया कि जुहेब हसन खान ने KIA शोरूम की ग्राहक हेल्पलाइन पर तैनात कर्मचारी को भी अपने साथ मिला लिया था। जब कोई ग्राहक शिकायत करता था, तो हेल्पलाइन कर्मचारी शिकायतकर्ता की जानकारी आरोपी तक पहुंचा देता था। इसके बाद आरोपी ग्राहक से संपर्क करके उसे शांत करने की कोशिश करता था।
फरवरी में सामने आया मामला
फरवरी में कुछ ग्राहकों ने KIA शोरूम में हंगामा किया था। उन्होंने एडवांस बुकिंग की रसीदें दिखाकर कार की डिलीवरी न मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
जांच में जुहेब हसन खान और उसके साथियों की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुहेब हसन खान को पुलिस ने दौलतपुर-मनव्वरपुर रजबहे के पास से गिरफ्तार किया।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खातों और लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। जिन ग्राहकों के पैसे फंसे हैं, उन्हें वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
👉 शाह टाइम्स पर पढ़ें ताजा खबरें और अपडेट्स।