शानदार कहानी पर फिल्म ‘अपहरण’ का निर्माण हुआ है टीजर, महज एक झलक है फिल्म और भी लाजवाब बनी है, जिसके लिए हमने बेहद मेहनत की है : यश कुमार
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के जानेमाने अभिनेता यश कुमार (yash kumar) की आने वाली फिल्म ‘अपहरण’ (Apaharan) का टीजर रिलीज हो गया है।
फिल्म ‘अपहरण’ (Apaharan) का टीजर कैप्टन वाच हिटस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यश कुमार ने कहा कि एक शानदार कहानी पर फिल्म ‘अपहरण’ (Apaharan) का निर्माण हुआ है। टीजर (Teaser) , महज एक झलक है। फिल्म और भी लाजवाब बनी है, जिसके लिए हमने बेहद मेहनत की है। फिल्म जब रिलीज हो, सब लोग फिल्म को सिनेमाघरों में जा कर देखें। तभी फिल्म का असली मजा आएगा। फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म में गाने और संवाद भी ऑडियन्स को आकर्षित करेगी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
फिल्म ‘अपहरण’ (Apaharan) के निर्माता अमित गुप्ता और अजय गुप्ता हैं, जबकि सह निर्माता आलोक गुप्ता, उमा गुप्ता, रितु गुप्ता, राखी गुप्ता हैं। निर्देशक अजय श्रीवास्तव (Srivastava) हैं। फिल्म में यश कुमार (Yash Kumar) और प्रियंका रेवड़ी के साथ गौरी शंकर (Gauri Shankar), पूनम सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। सहायक निदेशक विनय सिंह, विवेक मिश्रा, धनंजय सिंह, चंद्र भूषण मौर्य हैं। कहानीकार अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava), संगीतकार छोटे बाबा और गीतकार छोटू यादव हैं। कोरियोग्राफर राम देवन (Ram Devan) और पप्पू खन्ना हैं। डीओपी समीर, जहांगीर हैं। फाइट मास्टर प्रदीप खरका एंड कंपनी हैं।