मुन्ना दुबे ने खुशबू तिवारी से कहा लायन इज़ बैक - महंगा पड़ेगा
कहते हैं कि सौदा खरीदने से पहले इंसान को उसका मोल नहीं पता हो ये कैसे हो सकता है, लेकिन कभी कभी कुछ गलत भी हो जाता है उसी को लेकर संगीतकार सह गायक मुन्ना दुबे (Munna Dubey) लेकर आये हैं एक जबरदस्त एलबम और कह रहे हैं कि ‘लायन इज बैक- महंगा पड़ेगा (Lion is back-mahanga padega) इस महंगा पड़ेगा में क्या क्या महंगा पड़ेगा अब यह तो आने वाले समय मे गाने को देखने के बाद ही पता चलेगा ।
मुन्ना दुबे (Munna Dubey) लिखित और उन्हीं के द्वारा बनाये गए संगीत पर मुन्ना दुबे (Munna Dubey) और खुशबू तिवारी (Khushboo Tiwari) की आवाज़ में यह गाना मुन्ना दुबे (Munna Dubey) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है । इस गाने में हिपहॉप म्यूजिक के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं मुन्ना दुबे (Munna Dubey)।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अभी हाल फिलहाल ही मुन्ना दुबे (Munna Dubey) के मोतीलाल नगर स्थित आवास पर चोरी की घटना हुई थी जिसमें उनकी लाखों की संपत्ति की चोरी हुई थी । मुन्ना दुबे (Munna Dubey) मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं, और काफी लंबे समय से बॉलीवुड (Bollywood) में हिंदी (Hindi), भोजपुरी (Bhojpuri) सहित कई भाषाओं में गाने लिखते और गाते आये हैं । उनकी कई रचनाएं सुपरहिट हो चुकी हैं । इस गाने के डीओपी एवम डायरेक्टर हैं सुनील सिंह चौहान ।