
लाखों की लूट
हाईवे पर हुई लूट की घटना के बाद सीमा विवाद में उलझी यूपी और उत्तराखंड पुलिस
Report by- Sonu Choudhary
देहरादून। दिन निकलते ही राजधानी दून के बॉर्डर से सटे सहारनपुर (यूपी) के मोहंड स्थित मुख्य मार्ग पर सर्राफा व्यापारी पर चाकुओं से हमला कर लाखों के जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए। लूट की घटना के बाद 2 प्रदेशों के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी। सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार को सवेरे हथियारबंद बदमाशों ने अमृतसर से देहरादून आ रहे सर्राफा व्यापारियों से लगभग 40 लाख से अधिक का सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
लूट की घटना के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई यूपी पुलिस का दावा है कि घटना उत्तराखंड सीमा में हुई है तो वहीं उत्तराखंड पुलिस यूपी के सीमा बताकर पल्ला झाड़ने में जुटी रही।सर्राफा व्यापारियों ने देहरादून एसएसपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने थाना क्लेमेंनटाउन पुलिस को पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेकर लुटेरों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। साथ ही सहारनपुर एसएसपी से भी वार्ता कर इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही गयी। वही बाद में लूट की घटना का मुकदमा यूपी के बिहारीगढ़ थाने में दर्ज हुआ।
सर्राफा व्यापारी अमृतसर से चंडीगढ़ होकर अपनी कार से देहरादून प्रेमनगर में सोने के आभूषण सप्लाई देने आ रहे थे। जब पीड़ित मोहंड की ओर लोहे का पुल पार कर रहे थे तो इस दौरान सड़क पर एक व्यक्ति ने हाथ देकर मदद की गुहार लगाई। जिस पर सर्राफा व्यापारी ने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा और अज्ञात व्यक्ति से परेशानी का कारण पूछा। इस बीच उस व्यक्ति ने ड्राइवर को झपट कर पकड़ लिया। इस दौरान उसके तीन चार अन्य साथी भी झाड़ियों से निकल आये और सभी ने मिलकर व्यापारी और उसके ड्राइवर पर चाकुओं से हमला कर दिया और कार में रखी सोने के आभूषणों से भरी अटैची लूट कर फरार हो गए।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
लूटे गये जेवरात लाखों रूपये की बताये जा रहे है। लूट के बाद घायल पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने आशारोड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मामला उत्तर प्रदेश का होने के कारण उन्हें बिहारीगढ़ थाने जाने को कहा यूपी पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित व्यापारी देहरादून के सर्राफा व्यापारियों के साथ देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से मिलने पहुंचे। डीआईजी व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सहारनपुर एसएसपी को भी फोन करके मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया।