
Uttarakhand Lumpy Disease Shah Times
राज्य में जिला स्तर पर भी नहीं होगा ट्रांसपोर्टेशन
पशुपालन विभाग में छुट्टियों पर भी लगाई गई रोक
यूपी, हरियाणा, पंजाब से होता है पशु आवा-गमन
देहरादून (एम.फ़हीम ‘तन्हा’) । उत्तराखंड सरकार ( Government of Uttarakhand ) ने पशुओं में लंपी रोग (Lumpy Disease ) के तेज़ी से बढ़ते हुए मामलों को लेकर सरकार ने सावधानी के कदम उठाए हैं। अगले एक महीने तक राज्य में कोई भी बाहरी पशु ना तो आ सकेगा और ना ही राज्य से कोई भी पशु बाहर जा सकेगा। साथ ही राज्य के अंदर भी एक जिले से दूसरे जिले में पशुओं का ट्रांसपोर्टेशन नहीं हो सकेगा। प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री (Animal Husbandry Minister ) सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, साथ ही एसओपी भी जारी की गई है।
Dainik Shah Times Epaper 10 May23
(Animal Husbandry Minister ) सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) का कहना है कि पशुओं में होने वाले त्वचा रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण तेज़ी से किया जा रहा है, अब तक 7.42 लाख से अधिक में वैक्सीनेशन हो चुका है। इससे निपटने के लिए पशुपालन विभाग में सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और किसी भी अधिकारी को अग्रिम आदेशों तक डेपुटेशन पर भेजने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि राज्य में लंपी रोग का प्रकोप के फैलने की संभावना को देखते हुए ये फैसले लिए गए हैं। उन्होने कहा है कि हालांकि लम्पी त्वचा रोग से किसी भी प्रकार से दूध के संक्रमित होना नहीं पाया गया है लेकिन ये रोग एक पशु से दूसरे पशु में हवा के जरिये भी फैलता है।
Restriction on movement of outside animals in Uttarakhand
There will be no transportation even at the district level in the state
Ban on holidays in Animal Husbandry Department
Animal movement happens from UP, Haryana, Punjab
Uttarakhand, Lumpy Disease, Animal Husbandry Minister, Saurabh Bahuguna ,Shah Times शाह टाइम्स