
कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र संगठनों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अब इस कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी ने बंगाल बंद का ऐलान किया है। हालांकि ममता बनर्जी की सरकार ने इसके लिए कोई इजाजत नहीं दी है।
कोलकाता, (Shah Times) । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ आज छात्र संगठनों ने राज्य सचिवालय तक मार्च निकाला। हालांकि इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां, आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। अब इस कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने आज बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का ऐलान किया है। हालांकि ममता बनर्जी सरकार ने इस बंद को इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने आम लोगों से भाजपा के बंद में शामिल न होने की अपील की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय ने मंगलवार को कहा कि सरकार बुधवार को किसी भी बंद की इजाजत नहीं देगी। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इसमें शामिल न हों। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी कि सामान्य जनजीवन अप्रभावित रहे।
पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा के बंद के आह्वान को खारिज करते हुए कहा है कि बुधवार को राज्य में परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी और दुकानें, बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखने को कहा गया है। साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि कल कोई भी सरकारी कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकता, सभी को कल कार्यालय आना होगा।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के एडीजी ने भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। एडीजी ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल बंद का आह्वान नहीं कर सकता। भाजपा द्वारा बंद का आह्वान करना हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।
#NabannaAbhijanProtest #BengalBandh #RGKarMedicalCollege #KolkataDoctorDeath