भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतना चाहती हूं: मनु भाकर

मनु भाकर ने कहा मेरी जिंदगी का प्यार निशानेबाजी है और मैं जितना मुमकिन हो निशानेबाजी करना चाहती हूँ और भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतना चाहती हूँ। 

New Delhi,(Shah Times) । पेरिस ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता है और मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतना चाहती हूं।

मनु भाकर ने आज यहां युवा कॉन्क्लेव कार्यक्रम में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, “मेरे जीवन का प्यार निशानेबाजी है और मैं जितना संभव हो निशानेबाजी करना चाहती हूँ और भारत के लिए अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूँ। मुझे सजना-संवरना और दूसरी चीजे भी पसंद हैं, लेकिन निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक दिन के लिए किसी एक एथलीट के साथ अपनी जिंदगी बदलना चाहेंगी, तो मनु ने कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो मैं किसी के साथ अपनी जिदगी बदलना नहीं चाहूँगी। चाहे बुरा ही वक़्त चल रहा हो, मैं ऐसा नहीं करना चाहूँगी।”

गुस्से से निपटने के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे भी गुस्सा आता है। लेकिन मैंने अपने गुस्से को सकारात्मक रूप में बदलना सीख लिया है। एक खिलाड़ी के लिए यह वाकई बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “जब भी कोई खिलाड़ी करियर की शुरुआत करता है, तो उसका सबसे बड़ा लक्ष्य ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना ही होता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह पदक जीते और पोडियम पर खड़ा हो और मेरे मामले में भी कुछ ऐसा ही था। टोक्यो में पदक नहीं आया, पता नहीं इस बार कैसा होगा।”

भाकर ने कहा, “जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो खुद पर गर्व होता है कि मैंने हार नहीं मानी और उस समय जो मैंने धैर्य दिखाया, उसकी वजह से मैं आज यहां खड़ी हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here