विवाहिता ने बेटे के साथ की आत्महत्या
संतकबीरनगर । यूपी में संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र में कथित रूप से घरेलू कलेश के चलते एक विवाहिता ने अपने दो साल के पुत्र के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आज सुबह आठ बजे मेंहदावल (Mandawali) थाने को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गगनई राव में किरण पत्नी जामवंत केवट अपने दो वर्षीय पुत्र विज्ञांतु के साथ छत की कुंडी से फंदे से लटक गई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सूचना पर इंस्पेक्टर मेंहदावल द्वारा फॉरेंसिक टीम एवं नायब तहसीलदार मेंहदावल (Mandawal) के साथ मौके पर पहुंच कर देखा गया तो साड़ी के फंदे से किरण (25) और विज्ञांजु (2) का शव लटका था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में कोई विवाद हुआ था जिसको लेकर पति ने फटकार लगाई थी। एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।