
498 सालो के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को रामलला पुनः गर्भ ग्रह में विराजमान होने जा रहे हैं।
मुरादनगर,(साजिद मंसूरी)। 498 सालो के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को रामलला पुनः गर्भ ग्रह में विराजमान होने जा रहे हैं। इस पावन अवसर पर मुरादनगर की विजय मंडी में हिन्दू युवा वाहिनी पश्चिमी सयुक्त व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, लघु उद्योग भारती, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री बड़ी रामलीला व आदर्श रामलीला कमेटी, मित्र मंडल, श्री श्याम परिवार, गुरुकुल योग संस्था व समस्त धार्मिक संस्थाओ द्वारा मिलकर जिन बेटियों के सिर से माता पिता का साया उठ गया हो, ऐसी असहाय कन्यायो का सामूहिक रूप से विवाह कराया जा रहा है।
हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया की बड़े संघर्ष व बलिदानों के बाद 22 जनवरी को यह शुभ घड़ी आ रही है की पुनः रामलाल अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं।

इस पावन अवसर पर हम सभी के सहयोग से बिन माता पिता की कन्याओ का विवाह समारोह कर रहे है। हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी लाडली बहनों का कन्यादान भैया बनकर अपने हाथों से करने जा रहे हैं। बताया कि लाडली बहनो के सामूहिक विवाह में क्षेत्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिससे उसके उपरांत राम मंदिर आंदोलन में जेल जाने वाले कार सेवकों को सम्मानित किया जाएगा व कार सेवा में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन कर लाडली बहनो की विदाई की जाएगी।