ABVP के अधिवेशन में वंदे मातरम् का सामूहिक गान,नारी शक्ति वंदन अधिनियम, श्री राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित

Abvp Shah Times
Abvp Shah Times

नयी दिल्ली । दिल्ली के बुराड़ी स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) मैदान में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ और चार दिवसीय इस अधिवेशन के पहले दिन हजारों छात्रों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया।

इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही तथा राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद एक साथ हजारों विद्यार्थियों ने वंदेमातरम् का सामूहिक गान किया। वंदे मातरम् गायन के दौरान 150 दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों ने तिरंगेनुमा आकृति बनाकर वंदेमातरम् का गान कर रहे समूह का नेतृत्व किया।

वहीं अभाविप द्वारा शिवाजी राज्याभिषेक के 350वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के रायगढ़ किले से शुरू हुई ‘हिंदवी स्वराज्य यात्रा’ गुरुवार को दिल्ली पहुंची, जहां पर इस यात्रा में शामिल विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े शिवनेरी, इंदौर आदि विभिन्न स्थानों की मिट्टी कलश में इकट्ठा करके लाई गयी है।

इस मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश से युवाओं का संगम इंद्रप्रस्थ नगर में हुआ है। अभाविप ने छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति के रूप में परिवर्तित कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक घटनाक्रम का गवाह बनेगा।

अभाविप की बैठक में नारी शक्ति वंदन अधिनियम, श्री राम मंदिर पर प्रस्ताव पारित


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गुरुवार को यहां आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (एनईसी) की बैठक में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम तथा श्री राम मंदिर’ को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।

यहां बुराड़ी स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) मैदान में चल रहे अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतर्गत हुयी इस बैठक के दौरान अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री हुशियार सिंह मीणा और अंकिता पवार ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप ने श्रीराम मन्दिर तथा महिलाओं के सुरक्षा तथा संवर्धन जैसे विषयों पर आंदोलनों का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लाये गये नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का संसद से पारित होना एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की महिला नेतृत्व विकसित करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की परिणति है। वहीं, श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित हो रहे भव्य मन्दिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना भारत की पौराणिक तथा सांस्कृतिक धरोहर की पुनर्स्थापना के साथ ही विगत 500 वर्षों से चले आ रहे अनवरत संघर्ष की सफलता का प्रतीक है।

शुक्ल ने कहा कि अभाविप महिला शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन की दिशा में प्रयासरत है। अभाविप ने विधानसभा और विधान परिषद में महिलाओं के लिए 33फीसदी आरक्षण के विषय में 2018 में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक की मांग को दोहराते हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण होना प्रत्येक भारतवासी तथा छात्र के लिए गौरवशाली क्षण है।

Mass singing of Vande Mataram, resolution on Nari Shakti Vandan Act, Shri Ram Temple passed in ABVP convention

Vande Mataram ,69th National Convention of ABVP , Nari Shakti Vandan Act, Shri Ram Mandir, Akhil Bhartiya vidhyarthi Parisad,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here