मुंबई । महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आग लगने की घटना सामने आई है. इस अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई है. मौत का कारण झुलसना सामने आया है. बता दें कि आग हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और वह राहत कार्य में जुटी हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है. पहले सामने आया था कि पांच लोग इस फैक्ट्री के अंदर आग के बीच फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक हाथ के दस्ताने बनाने वाली कंपनी के अंदर रविवार तड़के भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने कहा, “वालुज एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित इमारत के अंदर पांच कर्मचारी फंसे हुए हैं.” छत्रपति संभाजी नगर के वालाज एमआईडीसी इलाके की रियल सनशाइन कंपनी में भीषण आग लग गई है, और कुछ कर्मचारियों के अंदर फंसे होने की खबर है।
वहीं, 6 लोगों की मरने की खबर अब तक पुलिस ने दी है. घायलें को छत्रपति संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. आग बुझाने के लिए दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बडी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी कॉटन के दस्ताने तैयार करती थी।
Mumbai,Chhatrapati Sambhajinagar , Maharashtra,
Massive fire in glove manufacturing factory, 6 dead, many burnt