महानायक रजनीकांत स्टारर लाल सलाम 2024 में पोंगल के मौके पर होगी रिलीज

रजनीकांत हाल ही में फिल्म जेलर में नजर आए थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई

मुंबई । दक्षिण भारतीय सिनेमा (South Indian Cinema) के महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) साल 2024 में पोंगल (Pongal) के मौके पर रिलीज होगी ।

रजनीकांत (Rajinikanth) हाल ही में फिल्म जेलर में नजर आए थे। रजनीकांत (Rajinikanth) की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box office) पर सुपरहिट साबित हुयी थी। रजनीकांत (Rajinikanth) अब फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) में नजर आयेंगे। फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) के नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताया है कि लाल सलाम (Lal Salaam) वर्ष 2024 में पोंगल (Pongal) के मौके पर रिलीज होगी।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) का निर्देशन रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) ने किया है। लाइका प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, लाल सलाम (Lal Salaam) पोंगल 2024 (Pongal 2024) पर स्क्रीन पर रिलीज होगी। लाल सलाम (Lal Salaam) तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है। इस फिल्म में एक्टर विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और विक्रांत (Vikrant) महत्वपूर्ण भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here