कीर्तिपुर । ओमान (oman) ने रविवार को पुरुष टी-20 विश्वकप एशिया क्वालीफायर फाइनल (Men’s T20 World Cup Asia Qualifier Final) के रोमांचक मुकाबले के सुपरओवर में नेपाल को 11 रन से हरा दिया है।
नेपाल (Nepal) ने आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) के 37 गेंदों में नाबाद 52 रन और गुलशन झा (Gulshan Jha) 25 गेंदों में 54 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 184 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद नेपाल कें गेदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओमान को 184 रनों पर रोककर मुकाबले को टाई करा दिया। सुपर ओवर ओमान ने 21 रन बनाये। वहीं नेपाल एक विकेट पर 10 रन ही बना सका और मुकाबला 11 रनों से हार गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल (Northern Nepal) की शुरुआत खराब रही और तीसरें ओवर की चौथी गेंद आसिफ़ शेख छह रन के रूप में उसे पहला झटका लगा। उसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर संदीप जोरा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। आठवें ओवर में कुशल भुर्तेल 31 रन को अकीब ने मेहरान के हाथों कैच आउट कर दिया। अकीब ने कुशल मल्ला तीन रन को बोल्ड आउट किया। रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) ने गुलशन झा (Gulshan Jha) के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर की छठीं गेंद पर अहमद ने गुलशन झा 54 को शकील के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बिलाल ने अपनी गेंद पर बिबेक यादव एक रन को कैच आउट कर दिया। करण के सी ने छह गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाये।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ओमन (Oman) की ओर से बिलाल खान ने तीन विकेट लिये। अकीब इल्यास को दाे विकेट मिले। ज़ीशान मकसूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान (Oman) की टीम ने सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति 52 गेंदों में 63 रनों, अकीब इल्यास 19गेंदों में 33 रन, कप्तान ज़ीशान मकसूद 18 गेंदों में 26 रन, मोहम्मद नदीम के नाबाद 24 रनों का योगदान दिया। लेकिन 16 ओवर के बाद बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौटते गये और एकतरफा मैच ने रोमांचक मोड़ अख्तियार कर लिया। नेपाल के गेंदबाजों ने टीम को मैच में वापसी करते हुए फ़य्याज़ बट को रनआउट कर ओमन को 184 रन के टाई पर रोक दिया।
नेपाल (Nepal) की ओर से संदीप लामिछाने और करण के सी ने दो-दो विकेट लिये। वहीं सोमपाल कामी,गुलशन झा,अबिनाश बोहरा और बिबेक यादव ने एक-एक बल्लेबाज का आउट किया।