
Muzaffarnagar Rain Shah Times
मुजफ्फरनगर में छह सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई
सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बारिश बरेली के बहेड़ी में रिकार्ड की गई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई तक भारी बारिश का होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की से दरम्याना तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने का इशारा संकेत किया है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
पीर से लेकर बुध तक पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद जुमेरात और जुमे को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से औसत दर्जे की बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है और पूर्वी अंचल में यह सामान्य है। इतवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकार्ड की गई। इस दौरान में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बारिश बरेली के बहेड़ी में रिकार्ड की गई।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
इसके अलावा सम्भल, सहारनपुर के बेहट, मुरादाबाद, सहारनपुर में आठ-आठ, बागपत के बड़ौत, फिरोजाबाद के जसराना में सात-सात, मुजफ्फरनगर में छह, रामपुर, शाहजहांपुर, अमरोहा, मलिहाबाद, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट में पांच-पांच सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में दिन व रात के तापमान में गिरावट हुई है।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
#MeteorologicalDepartment #heavyrain #UttarPradesh #muzaffarnagar
Meteorological Department indicated heavy rain in Uttar Pradesh
Six centimeters of rain was recorded Muzaffarnagar,
The maximum rainfall of 15 cm was recorded in Bareilly’s Bahedi