
तेरहवीं का कार्ड देने के बहाने घुसे बदमाशों ने की लाखों की लूट
जौनपुर । उत्तर प्रदेश (UP) में जौनपुर (Jaunpur) जिले के शाहगंज क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी के घर तेरहवीं का कार्ड देने के बहाने घुसे चार बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली है।
https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1752875002071060774?t=iTW8j4QFWl8huRWfT6jB8Q&s=19
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पुराना चौक मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी महेंद्र सेठ के घर बुधवार रात चार बदमाश पहुंचे और तेरहवीं का निमंत्रण कार्ड देने की बात कह कर घर में घुस गए।
असलहा व चाकू के बल पर उन्होने घर में मौजूद महिला अंशु को बंधक बनाया और आलमारी की चाभी लेकर उसमें रखा आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि बदमाश बेटे आदर्श का नाम पुकारकर घर में घुसे थे। बदमाश 200 ग्राम सोना, दो किलो चांदी और ढाई लाख नकद बदमाश उठा ले गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा (Dr. Ajay Pal Sharma) ने बताया कि बदमाशों ने घर के लॉकर में रखे चेन व पायल लूट कर फरार हुए हैं। मामले की जांच कर हो रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।