विधायक मोहम्मद फहीम इरफान
बिलारी । लखनऊ में गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of assembly) के दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammad Faheem Irfan) ने विधानसभा और प्रदेश स्तर के मुद्दे प्रमुखता से उठाएं।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammad Faheem Irfan) ने प्रश्न के माध्यम से समस्त खुले विद्युत तारों को बंच या भूमिगत केबल में बदलने, 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र सफीलपुर एवं मुबारकपुर की ओवरलोड क्षमता दूर करने 5-5 एमबीए के स्थान पर 10-10 एमबीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाने, पर्ल्स सरनेम की कंपनी द्वारा जमा कराए लोगों के धन की वापसी सुनिश्चित करने, पीपली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग 509 से जोड़ने, बिलारी सिरसी मार्ग पर बने हो रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ क्षतिग्रस्त रास्तों का निर्माण कराने, मोहम्मद इब्राहिमपुर टोल प्लाजा सहित प्रदेश के समस्त टोल प्लाजा के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने।
जनपद मुरादाबाद (Moradabad) अंतर्गत नगर बिलारी (Bilari) व महमूदपुर माफ़ी समेत नगर निगम के आवासहीन पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 22-23 में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) द्वारा आवंटित धन का शत प्रतिशत खर्च न करने के प्रमुख कारण जानने, तथा पावर कॉरपोरेशन से जुड़े विभिन्न निगमों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संपत्ति का विवरण उपलब्ध न कराने के मामले उठाए, जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से जवाब भी प्राप्त हुए, साथ ही उठाए गए मुद्दों पर विभागीय कार्यवाही तेज होने की संभावना भी जताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
विधायक मोहम्मद फहीम (MLA Mohammad Faheem) ने याचिका के माध्यम से तहसील बिलारी (Bilari) परिसर में चैंबर विहीन अधिवक्ताओं को चैंबर निर्माण हेतु जगह आबंटित करने संबंधी मांग भी ज़ोरदार तरीक़े से उठाई। इसके। अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित 58000 बीसी सखियों की आय के साधनों में वृद्धि करने के संबंध में भी आवाज उठाई।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammad Faheem Irfan) ने जनपद मुरादाबाद (Moradabad) के अंतर्गत उपनिबंधक कार्यालय बिलारी को शासनादेश के अनुसार कोषागार के पास तहसील बिलारी कार्यालय परिसर में स्थानांतरित करने के संबंध में भी सरकार से मांग की। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (MLA Mohammad Faheem Irfan) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी के अधीन आने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र की बदहाली पर भी सवाल किए। साथ ही बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कराने, ब्लड बैंक की स्थापना किए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का बकाया मानदेय दिलाने आदि मांगे उठाई।