
Muzaffarnagar Tushar,Gandhi Shah Times
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर अखबार से उनका छायाचित्र भी बनाया था
मुजफ्फरनगर,(नदीम सिद्दीकी )। अखबार की रद्दी और स्टिक से अयोध्या के भव्य राम मंदिर का मॉडल बनाने वाले गांधी कॉलोनी निवासी तुषार को इंडिया प्राऊड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए चुना गया था। जिसके लिए तुषार को बेस्ट क्रिएटिव आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें डाक के माध्यम से गोल्ड वुडेन प्रतीक चिन्ह मेडल में प्रशस्ति पत्र भेजा गया है।
अयोध्या के नवनिर्मित भगवान पुरुषोत्तम रामचंद्र मंदिर के मॉडल को बनाने में 8 हज़ार स्टिक और चार माह का समय लगा। इससे पहले वह केदारनाथ बद्रीनाथ,जगन्नाथ और स्वर्ण मंदिर के मॉडल बना चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर अखबार से उनका छायाचित्र भी बनाया था।
इसके अलावा तुषार आने को महापुरुषों के छायाचित्र बनाकर प्रसिद्धि पा चुके हैं तुषार का सपना गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करना है। टॉप हंड्रेड रिकॉर्ड होल्डर एक्सीलेंट ऑन वर्ल्ड स्टेज 2022 मैं भी तुषार का नाम आ चुका है।







