
जयपुर (शाह टाइम्स) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में और गरीबों की हालत खराब है “मोदी की गारंटी” तथा राज्य की गरीब जनता यह सोच रही है कि उन्हें महंगा सिलेंडर इसलिए खरीदना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धोखा दिया है।
गहलोत ने सोमवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा, “आज ही के दिन दो साल पहले बजट भाषण में मैंने उज्ज्वला और BPL परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी के चलते समय पर सब्सिडी ट्रांसफर कर महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन आज अखबारों की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में खरीदे गए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिली है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान की गरीब जनता यह सोच रही है कि भाजपा के बहकावे में आकर उन्हें महंगे सिलेंडर खरीदने पड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री
जनता ने यह भी कहा की भजनलाल शर्मा अपने भाषणों में इन सभी महत्वपूर्ण बातों का जिक्र करने की बजाय केवल खोखले वादे करने में व्यस्त हैं।