
बारिश के कारण कमज़ोर हुए कच्चे मकान की छत गिरने से माँ -बेटी मलबे के नीचे दब गई और मायके में रह रही विवाहिता की मौत हो गई
मुजफ्फरनगर (काजी अमजद अली)। आधी रात को निर्धन ब्राह्मण परिवार पर बारिश का सितम टूट गया। बारिश के कारण कमज़ोर हुए कच्चे मकान की छत गिरने से माँ -बेटी मलबे के नीचे दब गयी। मलबे के नीचे दबने से मायका में रह रही विवाहिता की मौत हो गयी व घायल हुई मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाहिता दीपिका की मौत से परिवार में शोक छा गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने सहायता का आश्वासन दिया है।
मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय (Muzaffarnagar District Headquarters) से 25 km दूर भोपा थाना क्षेत्र के गाँव रहमतपुर (Rahmatpur) में स्व.सुकेश शर्मा की पत्नी सुमन 55 वर्ष व उसकी विवाहित बेटी दीपिका 28 वर्ष रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि अपने मकान के बरामदे में सो रही थी की अचानक छत गिरने से दोनों मलबे में दब गयी।
पड़ोसियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनो मिट्टी के मलबे से बाहर निकाला गया तथा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने दीपिका को मृत घोषित कर दिया वहीँ सुमन का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
घायल सुमन ने बताया कि आधी रात को वह अपनी बेटी दीपका के साथ छत के नीचे सो रही थी कि छत के चरमराने की आवाज़ सुनाई पड़ी उसने हड़बड़ा कर दीपिका को जगाया दीपिका किसी प्रकार जागी दोनो दरवाज़े की ओर लपकी की अचानक छत की कड़ियाँ टूट गयी व छत का भारी मलबा उनके ऊपर आ गिरा।
अधेड़ सुमन देवी ने बचाव के लिये शोर मचाया तो शोर उनकर आये पड़ोसी मोनू,नाथीराम,संजय आदिने उन्हें मलबे से बाहर निकाला। सुमन शर्मा के ससुर नकली राम शर्मा व पुत्र राहुल शर्मा पशुओं को बाँधने लिये नियत स्थान घेर में सोए हुए थे।छोटी बहन मीनाक्षी शर्मा मेरठ गयी हुई थी। दीपिका की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार (Subodh Kumar) ने विधिक प्रकिर्या के बाद मुआवज़े का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है। मृतक दीपिका की शादी भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली में दो वर्ष पूर्व मोहित शर्मा से हुई थी पति पत्नी में कलह के बीच बीते वर्ष 18 दिसम्बर को जब दीपिका के ससुराल पहुँचे उसके पिता सुकेश शर्मा विवाद को लेकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक हुई दीपिका के पिता सुकेश शर्मा की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी थी। तभी से दीपिका अपने मायके में रह रही है। पति पत्नी का विवाद न्यायालय में जारी है।