
फिल्म लेट्स गेट मैरिड को धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर प्रोड्यूस किया फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार की है
मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तमिल फिल्म (tamil movie) ‘लेट्स गेट मैरिड’ (LGM) का ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) हो गया है। महेंद्र सिंह धोनी अब फिल्म निर्माता बन गए हैं। धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) के तले बनी उनकी फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (LGM) का ट्रेलर रिलीज (trailer Release) हो गया है। इस फिल्म की कहानी ऐसे कपल्स के ईर्द गिर्द धूमती है, जो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, पर काफी दिक्कतें आती हैं। इस फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना की मुख्य भूमिका हैं। कहानी गौतम की है, जो मीरा से बेशुमार प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
लेकिन साथ ही वह मां के साथ रहना चाहता है। लेकिन मीरा इससे सहमत नहीं है। इस वजह से गौतम कुर्ग के लिए ट्रिप प्लान करता है, ताकि मां के साथ उसकी होने वाली पत्नी मीरा का भी बॉन्ड मजबूत हो सके।
रमेश तमिलमणि द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ में नादिया और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म लेट्स गेट मैरिड को धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर प्रोड्यूस किया हैं। वहीं दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार की है। यह फिल्म 31 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।