
Uttarakhand ,CBI , former CM Harish Rawat, Shah Times
सीबीआई के अस्पताल पहुंचकर नोटिस देने से हरीश रावत हैरान एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में हरीश रावत का चल रहा है इलाज
मामले में वॉयस सैंपल देने के लिए नोटिस किया गया है सर्व
हरीश रावत, हरक सिंह रावत, मदन बिष्ट व उमेश कुमार को नोटिस
Mo. Faheem ‘Tanha‘
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को नोटिस दिया है। सीबीआई के अधिकारियों ने सभी नेताओं को नोटिस सर्व किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ये नोटिस सीबीआई की टीम ने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचकर हरीश रावत को दिया है। नोटिस के माध्यम से उत्तराखंड के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में 7 नवंबर को वॉयस सैंपल ( आवाज का नमूना ) देने के लिए बुलाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार की देर रात को हल्द्वानी से काशीपुर के रास्ते में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद से शारीरिक तकलीफ के कारण उनको इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां लोग उनके कुशलक्षेम पूछने जा रहे हैं।
7 नवंबर को देना होगा आवाज का नमूना
उत्तराखंड के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को वॉइस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों स्टिंग मामले में हरक सिंह रावत, हरीश रावत, मदन बिष्ट और उमेश शर्मा को वॉइस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। सभी को चार जुलाई तक जवाब कोर्ट में दाखिल करना था। इसके बाद 15 जुलाई को हरक सिंह रावत, हरीश रावत और मदन बिष्ट ने अपना जवाब दाखिल किया था। 17 जुलाई को स्पेशल जज सीबीआई धर्मेंद्र अधिकारी की कोर्ट ने सभी नेताओं को वॉयस सैंपल देने के आदेश जारी किए थे। अब सीबीआई ने इन नेताओं को 07 नवंबर को वॉइस सैंपल के लिए कार्यालय बुलाया है।
प्रतिक्रियाः हरीश रावत ने व्यक्त किया आश्चर्य
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, सीबीआई के दोस्त आए और उन्होने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा कि जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिए हॉस्पिटल में ही उन्होने मुझे नोटिस सर्व किया है, वाह सीबीआई ।