मस्जिद में घुसकर इमाम की हत्या

पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावर हत्यारों की तलाश में जुटी है।रामगंज थानाधिकारी रविंद्र खींची सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुटे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।

अजमेर (Shah Times)। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक मस्जिद में घुसकर इमाम की हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खानपुरा कंचननगर स्थित मोहम्मदी मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर की करीब 03.00 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने मस्जिद में घुसकर लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया घटना के समय मौलाना के पास पांच-छः बच्चे भी मौजूद थे , जिन्हें हमलावरों ने डरा धमकाकर वहां से बाहर कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौलाना के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया है।

रामगंज थानाधिकारी रविंद्र खींची सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुटे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।

मूलत: उत्तरप्रदेश में रामपुर का निवासी मोहम्मद माहिर (52) विगत सात सालों से यहां रह रहा था। पिछले वर्ष अक्टूबर में मस्जिद के मौलाना के इंतकाल के बाद से माहिर ही मौलाना का दायित्व सम्भाले हुए था।

पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावर हत्यारों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here