
जयपुर में करणी सेना के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर
जयपुर। करणी सेना (Karni Sena) के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) को बदमाशों ने जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर मर्डर कर दिया।
करणी सेना के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 2017 में फिल्म ‘पद्मावत’ (padmavat) की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को थप्पड़ मार दिया था।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के करणी सेना (Karni Sena) के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। करणी सेना के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुर्दा करार कर दिया।
करणी सेना (Karni Sena) के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक़, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) का आवास है वहीं पर उनको गोली मारी गई है. इस गोलीकांड के बाद मेट्रो मास अस्पताल पर भारी भीड़ लग गई है. हालात को संभालने के लिए वहां भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
करणी सेना (Karni Sena) के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) को चार गोलियां मारी गई बताई जा रही है। गोलियां किन लोगों ने चलाई है इसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
करणी सेना के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी काफी वक्त से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हैं। उन्होंने करणी सेना (Karni Sena) संगठन में काफी वक्त पहले हुए विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के नाम से अलग संगठन बना लिया था।