
अयोध्या । सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी (Siddhapeeth Hanuman Garhi) में एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है।
जब हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi) के मुख्य द्वार के पास के कमरे में संत का शव देखा गया तो सभी संतों में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और जांच शुरू कर दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जानकारी के मुताबिक, वह हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) के बसंतिया पट्टी साकेत निवासी संत दुर्बल दास (Sant Durlab Das) के शिष्य थे। साधु की गर्दन पर गहरा घाव पाया गया। माना जा रहा है कि साधु की हत्या गला दबाकर की गई है।
पुलिस मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। फॉरेंसिक टीम (Forensic team) ने भी घटनास्थल की जांच की और सबूत इकठ्ठा किए। घटनास्थल पर आईजी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar), एसपी राजकरण नय्यर (Rajkaran Nayyar), एसपी सिटी मधुबन सिंह (Madhuban Singh) सहित पुलिस बल भी मौजूद।
कुछ लोगों का मानना है कि उनके आश्रम में रहने वाले दो शिष्यों की हत्या शक है ।
इस मामले का मुख्य आरोपी शाहजहाँपुर (Shahjahanpur) निवासी उमेश शुक्ला का बेटा ऋषभ शुक्ला हत्या के बाद से फरार है। वहीं दूसरा शिष्य गोविंद पुलिस हिरासत में है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि अंबेडकर नगर के भीटी में करीब 10 बीघे जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस दूसरे शिष्य गोविंद से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की और तमाम साक्ष्य जुटाए।