
BKU leader Rakesh Tikait being honored with a traditional turban during the Muzaffarnagar Mahapanchayat — Photo: Shah Times
राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में मुज़फ्फरनगर में किसानों की महापंचायत आयोजित, सपा सांसद इकरा हसन और विधायक अतुल प्रधान ने जताया समर्थन, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।
मुज़फ्फरनगर,( Shah Times)।पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान आंदोलन एक बार फिर गरमा गया है। पहलगाम आतंकी हमले और किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता के विरोध में आज मुज़फ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा बुलाई गई महापंचायत में हजारों किसान जुटे। प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा घेरे के बीच महापंचायत में राकेश टिकैत को किसानों का भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान उन्हें ‘सम्मान की पगड़ी’ पहनाई गई और उनके साथ हुई घटना को किसान समुदाय पर हमला बताया गया।
क्यों बुलानी पड़ी महापंचायत?
राकेश टिकैत, जो हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित एक जन आक्रोश कार्यक्रम में भाग लेने मुज़फ्फरनगर टाउन हॉल पहुंचे थे, वहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उनकी पगड़ी गिरा दी गई। इस घटना ने पूरे किसान समुदाय को झकझोर कर रख दिया, जिसके विरोध में आज महापंचायत का आयोजन किया गया।
पुलिस का सख्त पहरा, ट्रैक्टर-टॉलियों से पहुंचे किसान
पंचायत के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। अलग-अलग जिलों से ट्रैक्टर-टॉलियों में हजारों की संख्या में किसान कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान ‘टिकैत तुम्हारे साथ हैं’, ‘पगड़ी का अपमान नहीं सहेंगे’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।









राजनीतिक समर्थन भी मिला
इस महापंचायत में कई प्रमुख राजनीतिक चेहरे भी शामिल हुए। सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने मंच से कहा,
“यह पगड़ी केवल राकेश टिकैत की नहीं, बल्कि पूरे किसान समाज की है। हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े हैं।”
वहीं, सपा सांसद इकरा हसन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा,
“जो टिकैत पर हमला करते हैं, वे आतंकियों से कम नहीं। यह केवल व्यक्ति पर नहीं, किसान आंदोलन की आत्मा पर हमला है।”
कांग्रेस विधायक राजपाल बालियान ने भी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पगड़ी गिराने वाला हिरासत में, जांच जारी
घटना में शामिल पगड़ी गिराने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। भाकियू की ओर से मुज़फ्फरनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
नरेश टिकैत का तीखा संदेश
महापंचायत के समापन पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने तीखे शब्दों में कहा,
“हम किसी पार्टी, विचारधारा या मजहब से डरने वाले नहीं, लेकिन गद्दारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टिकैत का अपमान पूरे किसान समाज का अपमान है।”
गर्मी से बिगड़ी राकेश टिकैत की तबीयत
करीब 40 डिग्री तापमान में हुई इस पंचायत के दौरान राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया।