
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में भाजपा की परिवर्तन रैली को किया सम्बोधित
जगदलपुर । पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार की जातीय जनगणना (caste census) के सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस के..जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी..के बयान पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा हैं कि वह देश के हिन्दुओं और गरीबों को बांटने का कुचक्र कर रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यहां भाजपा की परिवर्तन रैली (BJP’s Parivartan Rally) को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ी जाति गरीब की है,और अगर उसका भला हो गया तो देश का भला हो जायेगा।उन्होने बगैर कोई नाम लिए कांग्रेस (Congress) पर एक देश के साथ गुप्त समझौता करने का भी गंभीर आरोप लगाया और कहा कि भारत की बुराई करने में उसे मजा आ रहा है।भारत के प्रति उसका प्रेम कम होता जा रहा है।
उन्होने कहा कि भारत के संसाधनों पर पहला हक गरीब का है चाहे वह दलित,पिछड़ा या फिर सामान्य वर्ग से हो।गरीब के जीवन में बदलाव होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कांग्रेस नई मांग कर देश के लोगो के बीच खाई को बढ़ाने और उनके बीच बैर बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह (Dr.Manmohan Singh ) का उल्लेख करते हुए कहा कि..उन्होने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है,अ ब कांग्रेस (Congress) की नई मांग से वह क्या सोच रहे होंगे..।
कांग्रेस (Congress) पर अल्पसंख्यकों का हक कम करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस को आज कांग्रेस के लोग नही चला रहे है,वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लगा हुआ है।
कांग्रेस (Congress) को आउटसोर्स कर दिया गया है। पर्दे के पीछे खेल खेले जा रहे है,और देश विरोधी ताकतों से मिल गए है।उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश को गरीबी दी है और जातियों में समाज को बांटने का काम किया है।
उन्होने कांग्रेस (Congress) की साजिश से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सही मायने में सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित है।