मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल (District Hospital) में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीजों की आये दिन मौत हो रही हैं। थाना पुरकाजी (Purkaji) इलाके क गांव फलौदा (Faloda) निवासी सोनू त्यागी (Sonu Tyagi) ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही एवं गुंडागर्दी का इल्ज़ाम लगाते हुए अपने 13 साल के सोनू की मौत का जिम्मेदार ठहराया हैं।
इल्ज़ाम हैं कि 21 अगस्त की रात में युग त्यागी पुत्र सोनू त्यागी को सांप ने काट लिया था, जिसका इलाज़ कराने के लिए सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में लाया गया था, मगर डॉक्टरों द्वारा रात में आराम करने के चक्कर में मरीज को इलाज़ न देकर उसको प्राइवेट एम्बुलेंस से मेरठ (Meerut) के लिए रैफर कर दिया गया। इल्ज़ाम हैं कि मरीज का इलाज़ करने के लिए मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के पैर तक पकड लिए मगर डॉक्टरों द्वारा इलाज़ के नाम पर खाना पूर्ति कर जबरन मेरठ (Meerut) के लिए रैफर कर दिया गया ताकि रात में ड्यूटी करने के बजाय आराम कर सके। मेरठ जाते वक्त रास्ते में ही मरीज ने ट्रीटमेंट न मिलने की वजह से दम तोड दिया।
पीडित परिजनों ने सोमवार को बुढाना पूर्व विधायक उमेश मलिक (Umesh Malik), भाजपा के जिला मंत्री सुधीर खटीक (Sudhir Khatik), भाजपा नेता विनोद त्यागी (Vinod Tyagi) के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सीएमएस का घेराव करते हुए लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
इसके अलावा पीडितों ने जिला मुजफ्फरनगर के सीएमओ महावीर सिंह फौजदार (CMO Mahavir Singh Faujdar) से लापरवाह चिकित्सकों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं। पीडित परिजनों द्वारा लापरवाह चिकित्सकों पर जल्द कार्यवाही न होने की दशा में अंजाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया गया हैं।
इस दौरान बुढाना विधानसभा के पूर्व विधायक उमेश मलिक,भाजपा के जिला मंत्री सुधीर खटीक, भाजपा नेता विनोद त्यागी, रजनीश भारद्वाज,सोनू त्यागी, बिट्टू त्यागी, प्रमोद त्यागी सोनू शर्मा, संदीप भारद्वाज के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भाजपा के जिला मंत्री सुधीर खटीक (Sudhir Khatik) ने जिला चिकित्सालय में प्राइवेट ऐम्बुलेंस के प्रवेश पर चिंता व्यक्त की हैं। उनका कहना हैं कि जिला चिकित्सालय में सरकारी ऐम्बुलेंस संचालित होनी चाहिए, मगर यहां तो सरकारी ऐम्बुलेंस की संख्या इकाई में तो प्राइवेट ऐम्बुलेंस की संख्या दहाई में नजर आ रही हैं। उन्होनें सीएमएस से जिला चिकित्सालय में प्राइवेट एम्बुलेंस का संचालन पर बैन लगाने के लिए कहा।
जिला चिकित्सालय में प्राइवेट ऐंबुलेंस के पाये जाने पर सीधी सीमएएस पर कार्यवाही किये जाने की बात कही। इसके अलावा लापरवाह चिकित्सक नवनीत बंसल पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा गया हैं। उनका कहना है कि यदि जनता परेशान होगी तो हम पेरशान होंगें। जनता को खुश रखना हमारा कर्तव्य हैं, क्योकि जनता द्वारा हमारे उपर विश्वास कर सेवा का मौका दिया जाता हैं और हम अपनी जनता कों किसी भी परिस्थिति में दुखी नही देख सकते
जिला मुजफ्फरनगर सीएमओ महावीर सिंह फौजदार (Mahavir Singh Faujdar) ने पीडित परिजनोें को तीन दिनों में लापरवाह चिकित्सकों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।
चिकित्सकों की किल्लत से जूझ रहा स्वास्थ्य विभाग
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार (Mahavir Singh Faujdar) ने बताया कि जनपद भर में सीएचसी,पीएचसी एवं जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की संख्या 150 होनी चाहिए थी वहां पर कुल 69 चिकित्सक ही कार्य कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि जिला चिकित्सालय चिकित्सकों के रिक्त पदों को नही भर पा रहा हैं। उनका कहना हैं कि कही न कही चिकित्सकों के न होने के कारण भी चिकित्सा व्यवस्था डगमगा रही हैं।