
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर 33 साल के राम बहादुर को इस साल जनवरी में यौन उत्पीड़न के साथ-साथ 4 लोगों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था।
~Neelam Saini
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। नेपाली धर्मगुरु राम बहादुर बोमजन 15 साल की साध्वी के साथ रेप करने के मामले में दोषी पाया गया है।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर 33 साल के राम बहादुर को इस साल जनवरी में यौन उत्पीड़न के साथ-साथ 4 लोगों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था।
सरलाही कोर्ट ने सोमवार को उसे नाबालिग के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया और अब मामले में 1 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, राम बहादुर को कम से कम 12 साल की जेल हो सकती है।

आपको बता दे की द काठमांडू पोस्ट ने पुलिस की चार्जशीट के हवाले से लिखा कि राम बहादुर ने 2016 में 15 साल की साध्वी को अपने कमरे में बुलाया था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। उसने साध्वी को इस बात को किसी न बताने की धमकी भी दी थी।
बताया जा रहा है की इस साल जनवरी में राम बहादुर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 30 मिलियन नेपाली रुपए यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 2 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इसके अलावा 16 देशों की करेंसी और मिली थी। राम बहादुर के भक्तों ने बताया की उसने बहुत छोटी उम्र में तपस्या शुरू कर दी थी। वह बिना पानी, भोजन, ओर नींद के साधना करता था। इसलिए लोग उसे ‘बुद्ध बॉय’ के नाम से भी बुलाने लगे थे।
पुलिस का कहना है कि बोमजन पर भक्तों और साध्वियों का शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के आरोप हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह भक्तों और साध्वियों के साथ मारपीट करता था।’ जब बोमजन से इस बारे में पूछा गया को उसने कहा, “भक्त और साध्वियां तपस्या के दौरान मुझे परेशान करती थीं, इसलिए मैं उनके साथ ऐसा बरताव करता था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 2010 में बोमजन के खिलाफ मारपीट की दर्जनों शिकायतें दर्ज की गई थीं और कुछ लोगों के लापता होने के पीछे भी उसका हाथ बताया गया था। हालांकि, अभी इन आरोपो की पुष्टि नहीं हो सकी है। वो लंबे समय से फरार चल रहा था। अथॉरिटीज को नहीं पता था कि वो कहां है। अब जाकर सालों की तलाश के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी।
इससे पहले भी कई बार बोमजन पर गंभीर आरोप लग चुके है मगर कोई पुख्ता सबूत न मिलने वजह से उसकी गिरफ्तारी नही हो पाई थी। 2018 में एक 18 साल की साध्वी ने बोमजन पर रेप के आरोप लगाए थे। इसके बाद 2019 में बोमजन के 4 भक्त लापता हो गए थे। लापता भक्तों के परिवार ने बोमजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। परिजनों का कहना था कि लापता हुए भक्त आखिरी बार बोमजन के आश्रम में ही देखे गए थे। 2020 में भी बोमजन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे।