मास्क टीवी ओटीटी पर नए साल का तोहफा, फिल्म बिलाल की होगी फ्री स्ट्रीमिंग
मुंबई। मास्क टीवी ओटीटी (Mask TV OTT) ने काफी कम समय मे काफी अच्छा खासा टीआरपी बटोरते हुए पिछले महीने एप्पल स्टोर पर 4.8 रेटिंग लाकर नम्बर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म होने का ख़िताब अपने नाम किया था । इस प्लेटफॉर्म की खूबसूरती यही है कि यहां पर दर्शकों के हर वर्ग के लिए फ़िल्में व वेब सीरीज उपलब्द्ध हैं ।
मास्क टीवी ओटीटी (Mask TV OTT) ने हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नई नई फिल्मों का प्रसारण करते हुए आज के इस कम्प्टेटिव युग मे अपना वर्चस्व बरकरार रखा है । अब साल के आखिर में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) की तरफ से दर्शकों के लिए एक नई सौगात दी जा रही है । मास्क टीवी पर फ़िल्म बिलाल की फ्री स्ट्रीमिंग एक वीक के लिए की जाने वाली है। यह दर्शकों के प्यार का तोहफा मास्क टीवी की तरफ से दिया जा रहा है ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Mask TV OTT platform) की क्रिएटिव डायरेक्टर मानसी भट्ट (Mansi Bhatt) कहती हैं कि बिलाल दरअसल में एक ऐसे योद्धा की कहानी है जिसे बचपन मे काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। उसे बचपन मे उसके घर से उसकी छोटी बहन के साथ बेदखल करके निकाल बाहर फेंक दिया गया था। बाद में आगे चलकर वही बिलाल अपने संघर्ष के बदौलत अपना खोया साम्राज्य वापस लेता है ।
बिलाल सत्य घटनाओं पर आधारित एक एनिमेशन फ़िल्म है , और उम्मीद करते हैं कि पिछले सारे प्रोजेक्ट्स को जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिला था उसी तरह से इस बिलाल को भी दर्शकों का वैसा ही प्यार मिलेगा ।
मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Mask TV OTT platform) इसी महीने एक साल का हो गया है और बीते एक साल में ही इस प्लेटफॉर्म ने दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना लिया है । मानसी भट्ट कहती हैं कि हमने इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट विश्वकप के दौरान भी फ़िल्म रिलीज किया जिसे की दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया, इससे साफ ज़ाहिर होता है कि यदि आपके कन्टेन्ट में दम होगा तो दर्शक उसे देखने के लिए अवश्य आएँगे ।