
■ सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सीएम ने दी शुभकामनाएं
■ शपथ ग्रहण समारोह में आशीर्वाद देने का आग्रह कर आमंत्रण पत्र दिया
टनकपुर/बनबसा,आबिद सिद्दीकी( Shah Times) । उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की है। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बनबसा और टनकपुर के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।


प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है । टनकपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए टनकपुर बनबसा के प्रतिनिधियों ने रविवार को मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की, इस अवसर मुख्यमंत्री के द्वारा सभी पदाधिकारियो को जीत की खुशी की शुभकामनाएं दी गई है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उनकी उपस्थिति के लिए अनुरोध करते हुए आमंत्रण पत्र दिया गया है।
इस मौके पर बनबसा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भरत भंडारी, महामंत्री अभिषेक गोयल, कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गर्ग, टनकपुर से उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा, अक्षत अग्रवाल मौजूद रहे।