संक्रमण रोगों की रोकथाम हेतू पालिका द्वारा नालों की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
सहसवान । पालिका अध्यक्ष मीर हादी (Municipal President Mir Hadi) अली उर्फ बाबर मियां अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार (Dr. Rajesh Kumar) के निर्देशन मे चलाये जा रहे सफाई अभियान के तहत नालों की सफाई कराई गई । जिस के चलते बरसात के बाद होने वाले जलभराव और गंदगी से निजात मिल सके पालिका अध्यक्ष मीर हादी (Mir Hadi) अली उर्फ बाबर मियां अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार (Dr. Rajesh Kumar) के निर्देशन मे पालिका द्वारा सफाई कर्मियों की टीमे बनाकर नगर को साफ सूथरा रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पालिका प्रशासन द्वारा अब रात मे भी साफ सफाई नालों की सफाई का कार्य जारी है इसी क्रम मे मंडी समिति (Market Committee) , नयागंज, जहांगीराबाद, हनुमान मंदिर के पास अकबराबाद मुख्य बाजार के पीछे बड़े नाले की सफाई कराई गई । पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली ने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड के हिसाब से नालो की सफाई कराई जायगी । नगर पालिका चेयरमैन मीर हादीअली उर्फ बाबर मियां,अधिशासी अधिकारी ,की निगरानी मे पालिका सफाई कर्मचारी लगातार साफ सफाई कर रहे हैं ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लाइटों को भी लगातार ठीक किया जा रहा है । नगर की जनता को बीमारियों और संक्रमण से बचाने के लिए सफाई अभियान जारी है । नगर में कहीं भी किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें अधिशासी अधिकारी ने कड़े शब्दों मे चेतावनी दी है कि अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी दूकानदारों द्वारा नालों पर अतिक्रमण करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा ।अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत रात्रिकालीन सफाई अभियान भी लगातार चलाया जारी रहेगा । जिससे आम जनता और दूकानदारों को गंदगी से निजात मिल सके ।
सुबह पाँच बजे से हर बार्ड मे छापामार अभियान चलाया जाएगा ड्यूटी से नदारद या देर से पहुंचने वाले नाकारा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । गर्मी और बरसात के चलते संक्रमण रोगों की रोकथाम हेतू पालिका की टीमें नगर को साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार काम कर रही है । इस मौके पर प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद सहित तमाम पालिका कर्मी मौजूद रहे ।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं