
कोलकाता। निसान मोटर (Nissan motor) ने लगातार आठवें वर्ष आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आधिकारिक प्रायोजक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ साझेदारी की घोषणा की।
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में होगा। विश्व कप की आधिकारिक कार के रूप में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को पेश किया जाएगा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आईसीसी (ICC) के साथ अपनी स्थायी साझेदारी का जश्न मनाने के लिए निसान मोटर इंडिया ने बिल्कुल नया निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन पेश किया है।
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Srivastava) ने बुधवार को कहा “ निसान सभी आईसीसी टूर्नामेंटों (ICC Tournaments) का आधिकारिक भागीदार बनकर खुश है। बड़ी, बोल्ड, खूबसूरत निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की आधिकारिक कार के रूप में पाकर खुश है।”