
अलवर । राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का वाकया सामने आया है एक मुस्लिम नौजवान का पीट-पीटकर कत्ल कर दिया गया छह लोगों पर युवक की पिटाई का इल्ज़ाम है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह पूरा मामला 27 अगस्त का है, जब गुर्जर और मेव बिरादरी (Meo community) के नौजवानों के बीच झगड़ा हुआ था। उसके बाद 30 अगस्त की मीटिंग के बाद मेव समाज ने माफी मांग ली थी। इस हादसे के बाद कई युवकों ने 8 सितंबर की रात को मुस्लिम युवक वकील अहमद की पिटाई कर दी। उसे अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे सुबह रेफर कर दिया गया। उसकी जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक नौजवान आरा मशीन पर लकड़ी चिराई का करता था काम। वहीं मुस्लिम समाज और परिजनों नें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। इसके लिए मुस्लिम समाज (Muslim community) के लोग जयपुर (Jaipur) के लिए रवाना हो चुके हैं।