उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण
शाह टाइम्स
देहरादून।
उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पंचायतीराज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह द्वारा लगाए गए आरोपो को गलत बताया है। साथ ही अपर सचिव पर गलत तरीके से अपने परिचित को आउट सोर्स से नियुक्ति देने का आरोप लगाया है। उत्तराचंल प्रेस क्लब में दीपक बिजल्वाण ने प्रेसवार्ता की। क्योंकि दो दिन पहले पंचायत राज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह ने दीपक बिजल्वाण पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।
उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिज्लवाण ने प्रेसवार्ता करके बताया कि बताया की अपर सचिव द्वारा आनन-फानन में अपने एक चाहते को एक आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से नियुक्ति दी गई है ,लेकिन यह प्रक्रिया इतनी आनन-फानन में की गई है कि इसमें सब गड़बड़झाला लग रहा है, दूसरी तरफ जिस पद पर नियुक्ति दी गई है उस पद के लिए उन्होंने शासन प्रशासन से पहले ही आख्या मांगी हुई है, परंतु उनकी आख्या का जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला, लेकिन दूसरी तरफ आनन-फानन में अपर सचिव द्वारा एक व्यक्ति की नियुक्ति कर दी गई है, अपर सचिव के आदेश होते ही आउट सोर्स कंपनी द्वारा भी उक्त तिथि में ही व्यक्ति को नियुक्ति दे दी जाती है। जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो जाता है। इसी मामले को समझने के लिए उन्होंने अपर सचिव को फोन किया था और जब अपर सचिव के जवाब से वो संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने अपर सचिव के इस कुकर्त्य पर धरना देने की बात कही थी, जिस पर अपर सचिव ने विवाद बना लिया है और अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि यदि मैंने कोई धमकी दी है तो उसको उत्तराखंड की जनता के सामने सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा है धरना प्रदर्शन करना लोकतंत्र में सबका अधिकार है। जिला पंचायती अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में जो नौकरशाही हाकम बनने जो कोशिश करेंगे उनके लिए जगह यहां जगहा नहीं है। उत्तराखंड वीरभूमि है उत्तराखंड के लोगों ने पृथक उत्तराखंड आंदोलन की लड़ाई इस लिए नहीं लड़ी थी कि यहां बाहरी घुसपैठ कर हाकम बनकर इस राज्य को चलाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां उत्तराखंड के समस्त बेरोजगार कर्मचारी सामाजिक कार्यकर्ता लोग सड़कों पर उतरेंगे इस प्रकार के सौदा गिरी इस राज्य में अब चलने वाली नहीं है।