आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का लुफ्त उठाने वालो की तादाद 40 करोड़ से पार

ICC Men's Cricket World Cup india 2023
ICC Men's Cricket World Cup india 2023

मुबंई । भारत (India) में जारी एक दिवसीय आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) का लुफ्त उठाने वाले दर्शकों की तादाद 40 करोड़ को पार कर गयी है।

अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विश्व कप (World Cup) के पहले 26 मैचों का दीदार 40 करोड़ से अधिक दर्शकों ने मैदान पर अथवा टीवी एवं मोबाइल फोन पर किया है। दर्शकों के विशेष आकर्षण के चलते 2019 के विश्व कप की तुलना में कुल देखे जाने के समय (182 बिलियन मिनट) में 22 फीसदी की वृद्धि हुयी है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले गये मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की 95 रन की मैच जिताऊ पारी को देखने के लिए टीवी पर 80 मिलियन से अधिक दर्शक मौजूद थे। यह इस विश्व कप (World Cup) की अधिकतम दर्शक संख्या है। इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को 75.5 मिलियन दर्शकों ने देखा।

भारत में प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup) की अपार लोकप्रियता और मैदान पर विराट कोहली की असाधारण उपलब्धियों को लेकर अद्वितीय उत्साह को उजागर करती है। सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किंग कोहली के 49वें और 50वें वनडे शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच उत्साह और भी बढ़ने वाला है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here