सावन के चौथे सोमवार हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा

शिवभक्त कांवडिओं पर सावन के चौथे सोमवार पर हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की वर्षा शिवभक्त भी उत्साहित हो गए और बम-बम बोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में शिवभक्त कांवडिओं पर सावन (Sawan) के चौथे सोमवार की सुबह हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई । सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तीर्थराज प्रयाग में दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat),संगम सहित अन्य घाटों पर जल भरने पहुंचे कावंड़ियों पर एवं शिवालयों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। इसके अलावा यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple) तथा पड़िला महादेव मंदिर (Mahadev Temple) पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भी फूलों की वर्षा कराई। आसमान से फूलो की वर्षा होता देख शिवभक्त भी उत्साहित हो गए और बम-बम बोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

जिलाधिकारी संजय खत्री (Sanjay Khatri) और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा (Ramit Sharma) ने हेलीकाप्टर से कांवडियों के ऊपर फूलों की वर्षा की। संगम स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर जब गुलाब की पंखुड़िया आसमान से गिरने लगी तो सभी भावविभोर हो उठे। संगम क्षेत्र हर-हर महादेव से गुजायमान हो गया।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें


दारागंज निवासी आत्माराम पांण्डेय संगम स्नान करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अचानक उनके ऊपर गुलाब की पंखुडियां जब पड़ी वह आत्मविभोर हो गये। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की प्रशंसा किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अर्ध कुंभ के दौरान में संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई थी। संगम में स्नान के साथ ऊपर से पुष्प वर्षा अपने आप में अद्वतीय है। इस सुखद क्षण को महसूस किया जा सकता है, व्याख्या नहीं किया जा सकता।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here