उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को ‘राज्य स्थापना दिवस’ (State Formation Day’) के अवसर पर शहीद स्थल कचहरी परिसर देहरादून में उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य का निर्माण राज्य आंदोलनकारियों की कड़ी मेहनत, प्रयास, दृढ़ इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के कारण हुआ है। उन्होंने कहा राज्य सरकार (state government) शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। उत्तराखंड (Uttarakhand) को विकल्प रहित संकल्प के मूल उद्देश्य के साथ सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट (Mahendra Bhatt), विधायक खजान दास (Khajan Das), राज्य आंदोलनकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।