
चार श्रेणियां के लिए होगी आर्मी अग्निवीर भर्ती : ARO पिथौरागढ़
पिथौरागढ़,{आबिद सिद्दीकी}।आर्मी ज्वाइन करने वाले युवाओं के लिए खास मौका आया है। इंडियन आर्मी में नई अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू होगी।
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार www. joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
पिथौरागढ़ सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह भर्ती चार श्रेणियां के लिए होगी, जिसमें अग्नि वीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल, और अग्निवीर ट्रेड्समैन शामिल है।

डायरेक्टर A.R.O. पिथौरागढ़ ने बताया कि अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा अभ्यर्थियों का आधार कार्ड एवं 10वीं परिणाम डिजिलॉकर अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए। आवेदको के शैक्षिक प्रमाण पत्र संबंधित बोर्ड द्वारा डिजिलॉकर से लिंक हो । और कहा की अभ्यर्थी पंजीकरण करने के लिए अपना आधार कार्ड अथवा दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा का शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी उक्त शुल्क इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई, भीम या अन्य किसी भी बैंक के डेबिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी को पंजीकृत तभी माना जाएगा जब उसका शुल्क भुगतान सफलतापूर्वक जमा और अनुक्रमांक नंबर भी जनरेट हो गया हो। भर्ती रैली की सभी प्रक्रियाओं में अनुक्रमांक नंबर का होना आवश्यक है।
उन्होंने उम्मीदवारों से अपील कर कहा है कि वे दलाली की किसी भी गतिविधि का शिकार न हों।