
शून्यकाल के दौरान जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद बिरला ने सदस्यों को सूचित किया कि उन्हें गोगोई की ओर से मंत्रिपरिषद में अविश्वास का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है
नई दिल्ली । लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को कांग्रेस (Congress) के उपनेता गौरव गोगाेई (Gaurav Gogoi) की ओर से प्रस्तुत केन्द्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) में अविश्वास संबंधी प्रस्ताव को अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने अनुमति प्रदान कर दी।
शून्यकाल के दौरान जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद बिरला ने सदस्यों को सूचित किया कि उन्हें गोगोई की ओर से मंत्रिपरिषद में अविश्वास का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वह इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान करते हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेताओं से विचार-विमर्श करके वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय आदि निर्धारित करेंगे। वर्तमान लोकसभा (Lok Sabha) में मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ विपक्ष की ओर से पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है