
कोटद्वार,(Shah Times)। राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आयोजित उधमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
देवभूमि उधमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ विनय देवलाल ने छात्र-छात्राओं से उधमिता विषय पर चर्चा कर विद्यार्थियों की रुचि, जानकारी वा जिज्ञासाओं को जाना ।
डॉ विनय देवलाल ने विद्यार्थियों को स्थानीय वा देश के उद्यमियों के संघर्ष वा सफलता की कहानियों के माध्यम से उद्यमिता एवं स्टार्टअप के प्रति युवाओं को प्रेरित किया ।
नोडल अधिकारी द्वारा उत्तराखंड सरकार की देव भूमि उधमिता योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं अपने आसपास की आवश्यकताओं को जानते हुए संबंधित वस्तु एवं सेवा के बाजार को विस्तार देने के नवीन आइडिया पर उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाएं तथा देवभूमि उधमिता योजना के उद्देश्यों को साझा किया तथा बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही दो दिवसीय बूट कैंप तथा बारह दिवसीय ई.डी.पी, विभिन्न छेत्र के विशेषज्ञों के माध्यम से संपन्न की जायेगी।जिसके अंतर्गत स्टार्टअप प्रारंभ करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जायेंगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अरविंद सिंह द्वारा कला,विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर अपना व अन्य लोगों के भी भविष्य निर्माण में सहायता करने को प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम में डॉ उषा सिंह,श्री सतकुमार,सुश्री मनीषा सरवालिया ,श्री आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।