
Amid rising tensions with Pakistan and the Pahalgam terror attack, PM Modi will chair a crucial Union Cabinet meeting on Wednesday to discuss national security and key decisions
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और कड़े फैसलों पर चर्चा होगी
नई दिल्ली (शाह टाइम्स) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित की जाएगी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी। बीते सप्ताह किसी भी कारणवश कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी।
इस बैठक को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की 23 अप्रैल को हुई बैठक में हमले की कड़ी निंदा के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर फैसले लिए गए थे। भारत सरकार ने छह दशकों से भी पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की थी। साथ ही अटारी लैंड ट्रांजिट पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया, जो भारत-पाकिस्तान के बीच जमीनी व्यापार और यात्रा का एक प्रमुख मार्ग है।
वहीं, विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “यह समय है कि हम एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ संसद में एक सामूहिक संदेश दें।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर विशेष सत्र की मांग की है। उन्होंने लिखा कि इस तरह का सत्र राष्ट्रीय सुरक्षा पर एकजुट राजनीतिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने और आतंकी हमले के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने का माध्यम बनेगा।
बुधवार की बैठक में सुरक्षा हालात की समीक्षा के साथ-साथ विपक्ष की मांग और आगे की रणनीतियों पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक के नतीजों पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं।