
Paper leak scandal - ED raids in Doon, Jaspur and Dhampur
मुख्य आरोपी केंद्रपाल, हाकम व संदीप के ठिकाने खंगाले
देहरादून, (इमरान चौधरी)। पेपर लीक (Paper leak) मामले में मंगलवार को ईडी (ED) ने देहरादून (Dehradun) में हाकम सिंह (Hakam Singh), जसपुर में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) तथा यूपी के जनपद बिजनौर (Bijnor) के धामपुर में केंद्रपाल के घर व ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की। छापेमारी (Raid) की इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने मुख्य आरोपी केन्द्रपाल की पत्नी के बैंक खाते व लॉकर खंगाले। एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद ईडी (ED) ने आरोपी हाकम सिंह के दून के दशमेश विहार में हॉस्टल पर छापेमारी की गई है। जबकि संदीप शर्मा के आवास पर मेडिकल कॉलेजों में छापेमारी की कार्रवाई की।
एसटीएफ (STF) ने उत्तराखण्ड पेपर लीक (uttarakhand paper leak) प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की ईडी (ED) से सम्पत्ति जांच की मांग की थी। इस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ईडी (ED) ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस प्रकरण के मुख्य आरोपी केन्द्रपाल के धामपुर स्थित घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टीम मुख्य आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पंजाब नेशनल बैंक मंडी शाखा में पहुंची और बैंक अंकाउट व लाकर की जांच की गयी।
2021 में उत्तराखंड में हुए पेपर लीक मामले में धामपुर निवासी केन्द्रपाल की मुख्य भूमिका बताई गई थी। केन्द्रपाल तभी से देहरादून जेल में बंद है। आरोप है कि केन्द्रपाल ने पेपर लीक कराने के बदले मोटी रकम कमायी थीं। जिस पर एसटीएफ ने उसकी व उसके सहयोगियों की संपत्ति की जांच की मांग ईडी से की थी।
आपको बता दें कि इस मामले में धामपुर निवासी सहारनपुर के जल संस्थान में कार्यरत जेई ललित राज शर्मा भी देहरादून (Dehradun) की जेल में बंद है। जांच में पाया गया था कि ललित राज के घर पर ही अभ्यर्थियों को परीक्षा करायी गयी थी। इधर देहरादून (Dehradun) के दशमेश विहार में ईडी टीम पहुंची है। बता दें कि आरोपित हाकम सिंह रावत की प्रॉपर्टी दशमेश विहार में है।
उधर पेपर लीक (Paper leak) मामले में ईडी ((ED)) की टीम ने जसपुर के मोहल्ला जुलाहान व हाल मानुपर रोड प्रकाश रेजीडेंसी निवासी संदीप शर्मा के आवास पर संपत्ति की जांच के लिए कार्रवाई की। सितंबर 2022 में एसटीएफ ने जसपुर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के मालिक को गिरफ्तार किया था। आरोपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में भी तीन आयुर्वेदिक (Ayurvedic) और पैरामेडिकल कॉलेज (Paramedical College) हैं। आरोप है कि उसने पेपर को गाजियाबाद के फ्लैट में हल कराकर अभ्यर्थियों को मुहैया कराए थे।