
Parmeshwar lal saini BJP Shah Times
संभल/ भूपेन्द्र सिंह (Shah Times) । तमाम अटकलो के बीच भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी ओर लोकसभा से फिर से अपने पुराने चेहरे पर ही दांव आजमाया है।
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से परमेश्वर लाल सैनी को लोकसभा सम्भल से प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा से टिकट लेने के लिए अब तक कई लोग लाईन मे लगे हुए थे। कई ऐसे चेहरे थे जो पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क मे थे। ओर लगातार पाटी कार्यक्रमों मे भी मेहनत करते नजर आ रहे थे।
पूर्व मे परमेश्वर लाल सैनी ने सांसद स्व० डॉ० शफीकुरहमान बर्क के मुकाबले चुनाव लड़ा था ओर हार गये थे। लेकिन वह पार्टी में लगातार अपनी पकड़ बनाये रखने के साथ ही एक्टिव थे ओर फिर से पार्टी ने विश्वास जताते हुए टिकट घोषित किया।