
Participants perform at the grand singing competition organized by Golden Stars Entertainment at Gorai Prakash Studio, Mumbai.
मुंबई में द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सिंगिंग कॉम्पिटिशन में केके सिंगर की देशभक्ति प्रस्तुति ने भावनाओं का सैलाब ला दिया। जानिए प्रतियोगिता के विजेताओं और आयोजन की खास बातें।
मुंबई, (Shah Times ) । मुंबई के बोरीवली वेस्ट स्थित गोराई प्रकाश स्टूडियो में द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में एक भव्य और रंगारंग सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस सांगीतिक महोत्सव का संचालन जाने-माने फिल्म डायरेक्टर परवेज़ अख्तर ने किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सुसंस्कृत और गरिमामय रूप प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता की सबसे भावुक कर देने वाली प्रस्तुति उस समय सामने आई जब केके सिंगर, जो भारतीय नौसेना (Indian Navy) में MPS पोस्ट पर कार्यरत हैं, ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। गीत की प्रस्तुति के दौरान वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और मंच पर ही फूट-फूट कर रो पड़े। दर्शकों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े और पूरे हॉल में तालियों की गूंज गूंजने लगी। यह प्रस्तुति उनके स्वर्गीय पिता राजा राम कामले, जो नेवी डॉकयार्ड में कार्यरत थे, को समर्पित थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय महासचिव, लेखिका और पत्रकार शशि दीप ने शिरकत की। निर्णायकों के पैनल में शामिल रहीं:
- रॉकस्टार सिंगर नताशा बिलीमोरा
- सिंगर व वॉइस ऑफ लता जी जिगना भट्ट
- प्रोफेशनल सिंगर महक शेख़
इस सिंगिंग प्रतियोगिता में कई उभरते गायकों व संगीत साधकों ने भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे:
- प्रथम स्थान: अनुराधा कुलकर्णी
- द्वितीय स्थान: योगेश कृष्णा पड़वानकर
- तृतीय स्थान: समीर शेख़
उक्त विजेताओं को सम्मान निधि प्रदान की गई और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के सहयोगी रहे – प्रकाश स्टूडियो, रमेश भाटिया, पूनम भाटिया म्यूज़िक लवर्ज ग्रुप, और शो स्पॉन्सर स्टारलाइट फिल्म यूनिटी प्रोडक्शन एवं जीएनबी न्यूज़ सेवन, जिन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
आयोजक परवेज अख्तर ने बताया, “द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट का उद्देश्य नए कलाकारों को मंच प्रदान कर उनके हुनर को प्रोत्साहन देना है। हमारा संगठन लगातार ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य करता रहेगा।”
SingingCompetition, #MumbaiEvents, #GoldenStarsEntertainment, #KKSinger, #PatrioticSong, #MusicContest, #SingingWinners, #MusicEventIndia, #NewSingers, #LiveCompetition