
नागपुर। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की एक मुंबई-रांची उड़ान (Mumbai-Ranchi Flight) को सोमवार शाम नागपुर (Nagpur) के बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि एक बुजुर्ग यात्री को आपातकालीन चिकित्सा की आवश्यकता थी।
यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी देवानंद तिवारी (62) नामक एक पुरुष यात्री को रात लगभग आठ बजे खून की उल्टी होने लगी, इसके बाद पायलट ने विमान को नागपुर में उतारने के लिए तत्काल फोन किया और विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। केआईएमएस अस्पताल, नागपुर के ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशंस डीजीएम, एजाज शमी ने कहा कि यात्री क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) और टीबी से पीड़ित था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
यात्री को इलाज के लिए नागपुर के केआईएमएस अस्पताल (KIMS Hospital) ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि शमी ने कहा कि उनकी मौत बीमारी के कारण हुई। शमी ने कहा कि आगे की चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) भेज दिया गया।
इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) ने एक बयान में कहा कि मुंबई (Mumbai) से रांची (Ranchi) जा रही इंडिगो (IndiGo) की उड़ान संख्या 6ई 5093 को चिकित्सीय आपात स्थिति में नागपुर की ओर मोड़ना पड़ा। इंडिगो ने कहा कि आवश्यक चिकित्सा प्रक्रिया पूरी होने और मंजूरी प्राप्त होने बाद, उड़ान ने नागपुर से रांची तक अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की