देश के विभिन्न हिस्सों में हुए उपचुनाव के परिणामों पर कमलनाथ ने आज कहा कि ये नतीजे नई जनक्रांति का ऐलान
भोपाल। देश के विभिन्न हिस्सों में हुए उपचुनाव के परिणामों (by-election results) पर कांग्रेस (Congress) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज कहा कि ये नतीजे नई जनक्रांति का ऐलान हैं।
कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक्स पर पोस्ट किया कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तरप्रदेश (UP), झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लेकर केरल व अन्य जगह विधानसभा (Assembly) व ज़िला पंचायत तक के उपचुनावों में हर तरफ़ पराजय मिली है, वो भाजपा की नफ़रत भरी और देश-समाज को बाँटनेवाली राजनीति की ही ‘चतुर्दिक हार’ है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति को व्यापार बना देनेवाली भाजपाई सोच को जनता ने परास्त किया है। ये मनोवैज्ञानिक रूप से भी भाजपा की हार है। सच्चे देशप्रेम ने झूठे राष्ट्रवाद को हरा दिया है। ये नतीजे एक नयी जनक्रांति का ऐलान हैं।