
होली के साथ रमजान और लोकतंत्र का महापर्व आम चुनाव भी है इसलिए सभी लोग संयम से काम लें दूसरे की भावना को ठेस नहीं पहुंचाएं
बिलारी/वारिस पाशा(Shah Times)। होली के दृष्टिगत कोतवाली में शांति समिति की बैठक बुलाकर प्रभारी निरीक्षक आर पी सिंह ने शासनादेश से अवगत कराया और कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं करने को कहा, सभी से मिलजुलकर त्यौहार मनाने का आह्वान किया गया। एसडीएम मणि अरोड़ा एवं सीओ राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना हो।
होली के साथ रमजान और लोकतंत्र का महापर्व आम चुनाव भी है इसलिए सभी लोग संयम से काम लें दूसरे की भावना को ठेस नहीं पहुंचाएं। ईओ रजनी सिंह से सफाई और पेयजलापूर्ति दुरूस्त रखने को कहा, बिजली अभियंताओं से ढीले तार कसवाने और निर्बाध बिजली आपूर्ति करने
को कहा। संचालन कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने यातायात सुधार समेत कई सुझाव रखे।
बैठक में होली जुलूसों की कमेटी सदस्यों के अलावा सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान, अभिनव चौधरी, सुनील कुमार, कासिम अंसारी, कल्याण सिंह, वकार अहमद खान, प्रधान बाबू अंसारी, इकरार हुसैन, मोहम्मद जीशान मोहम्मद इस्लाम मलिक शहाबुद्दीन मलिक अनिल सिंह दीपक कुमार केपी सिंह दीपक अग्रवाल सद्दाम हुसैन, पुत्तन खां, शमशाद हुसैन अंसारी, इस्लाम मसूदी, मुन्ना चौधरी फारूकी, चिराग अग्रवाल, अभिषेक पांडेय, प्रवेश प्रजापति, रफी राजू, नरेंद्र सिंह, मनोज ठाकुर, अमित सिन्हा, बंजारा आदि ने सुझाव रखे।…..