किसान महापंचायत शामली शुगर मिल
बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने पर जताया आक्रोश ,जल्द रालोद सुप्रीमो भी पहुंचेंगे धरना स्थल
शामली (नसीम सैफ़ी)। शामली शुगर मिल (Shamli Sugar Mill) पर चल रहे धरने लेकर आज किसानों एवं रालोद समर्थकों ने शामली (Shamli) को ट्रैक्टरों से सील कर दिया।
मिल रोड (Mill Road) पर सर्वखाप समन्वय किसान मंच (Sarvkhap Coordination Kisan Manch) द्वारा किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) आयोजित की गई। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहुंचे। वक्ताओ ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाजपा सरकार (BJP government) को घेरा। सरकार की खूब निंदा की गई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
महापंचायत में जन सैलाब उमड़ पड़ा । कोतवाली मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) रोड पर जगह जगह ट्रैक्टर खड़े होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रही। खबर लिखे जाने तक किसानों के आने का क्रम जारी है।
महा पंचायत में इकरा हसन, विधायक अशरफ अली, विधायक प्रसन्न चौधरी, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, बाबा संजय कालखडे, रविंद्र मलिक, विनय सिंह और भारी संख्या में किसान मोजूद रहे। महापंचायत में बागपत (Baghpat), शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) आदि जिलों के किसान भी पहुंचे।