
नोएडा। नोएडा के ओपी स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड (Noida OP Sports Cricket Ground) पर सीआरसी ग्रुप (CRC Group) द्वारा आयोजित सुपर लीग मुकाबले में फोनिक्स फ्लायर्स (Phoenix Flyers) ने स्पार्क स्ट्राइकर्स (Spark strikers) को 9 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क स्ट्राइकर्स (Spark strikers) ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में फोनिक्स फ्लाइर्स ने 8.3 ओवर में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस मुकाबले में फोनिक्स फ्लायर्स (Phoenix Flyers) की ओर से सैंडी ने सबसे अधिक नाबाद 50 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि फोनिक्स फ्लायर्स (Phoenix Flyers) की ओर से गेंदबाज नकुल ने 2 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।